इस पक्षी की आंखे होती है मनुष्यों से कई गुना तेज, इतने किलोमीटर दूर से ही देख लेता है अपना शिकार: इस पृथ्वी पर मौजूद अधिकांश पक्षीयों मे सामान्यतः आंखे होती है, जिससे वो संसार की विभिन्न कलाकृतियों को देख सकते है और साथ ही अपना शिकार भी ढूंढ सकते हैं । लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस संसार मे ऐसा भी पक्षी मौजूद है जो इंसानों से 8 गुना अधिक दूर तक देख सकता है । अगर आपको इसका जवाब पहले ही ज्ञात है तो नीचे कमेन्ट मे जरूर लिखे और अगर नहीं जानते है तो आइए जानते है ।
इंसानों की आँख के बारें मे
इंसान की आँख के बारें मे कहा जाता है की यह काफी दूरी तक साफ एवं स्पष्ट देख सकती है । इंसान की आँख से विभिन्न प्रकार के रंगों को भी आसानी से पहचान सकते है । वही इस संसार मे उपस्थित बहुत से जीव जन्तु है जिनके पास आँखे तो होती है लेकिन वह इंसानों की तुलना मे कुछ खास नहीं देख पाते है । इनमे से कुछ चीजों को साफ देख सकतें है तो कुछ केवल रंगों के रूप मे ही देख पाते है । आंखों का आकार ऑप्टिकल रिज़ॉल्यूशन निर्धारित करता है । आंखें जितनी बड़ी होंगी, रिज़ॉल्यूशन उतना ही अधिक होगा, हालांकि इसमें अपवाद भी हैं ।
यह भी देखे: Paris Olympics 2024: जानें पेरिस ओलंपिक मे किसने जीते सबसे ज़्यादा मेडल और भारत किस नंबर पर रहा
बाज की आँख
बाज एक शिकारी पक्षी है यह अपने आकार, वज़न, तेज रफ़्तार, और तीखी नज़र के लिए जाना जाता है। बाज की आँख को तीक्ष्णदृष्टि या तेज निगाह माना जाता है, आपकी जानकारी के लिए बता दें की बाज की आँख बहुत चोटी होती है इसके बाद भी वह अपने शिकार को साफ साफ देख सकता है । बाज वजन मे थोड़ा हल्का होता है और उसकी आँख का आकार इंसान की आँख के बराबर होता है । इसके साथ ही बाज की आंख का पिछला भाग चपटा होता है । वजन के हिसाब से उनकी आंखें उनके दिमाग से आकार में बड़ी होती हैं। यह उनकी आंख की विशेषता ही है कि दुनिया में अच्छे किस्म के कैमरों की परख को ईगलआई के तौर पर जाना जाता है।
ईगल आई
आपने ज्यादातर सुना होगा की तीक्ष्णदृष्टि या तेज निगाह वाले इंसानों को कभी कभी “ईगल आईड” कहा जाता है । क्योंकि ईगल इंसानों से 08 गुना अधिक दूर तक देख सकता है । यह पाँच प्रकार की गिलहरियों की पहचान कर सकते हैं। इसके साथ ही वह काफी दूर से अपने शिकार का पता लगा सकते हैं। इसके अलावा ईगल को ‘पक्षियों का राजा’ भी कहा जाता है। बाज़ और उल्लू जैसे पक्षियों को रैप्टर के रूप में भी जाना जाता है, जिनमें असाधारण दृष्टि होती है। ये अपने शिकार को आसानी से पहचानकर शिकार करने में सक्षम होते हैं। रैप्टर को “शिकारी पक्षी” के रूप में भी जाना जाता है।