Miss Earth India: राजस्थान की प्रियन सेन बनीं मिस अर्थ इंडिया, जीता मिस अर्थ इंडिया 2023 का खिताब

WhatsApp Group LinkWhatsApp Channel Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now

Priyan Sen Miss Earth India 2023: राजस्थान की बेटी प्रियन सेन बनी मिस अर्थ इंडिया 2023 एक बार फिर किया भारत का नाम रोशन । आपकी जानकारी के लिए बतादे प्रियन सेन साल 2022 में मिस राजस्थान 2022 की फर्स्ट रनरअप रह चुकीं है और हाल ही मे हुए मिस अर्थ इंडिया 2023 का खिताब भी उन्होंने अपने नाम कर लिया हैं ।अधिक जानकारी के लिए बता दें कि मिस अर्थ इंडिया 2023 कार्यक्रम डिवाइन ब्यूटी के दीपक अग्रवाल ने ऑर्गनाइज़ किया था । तथा इसका आयोजन दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुआ था । प्रियन सेन राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली है, जो की अब वियतनाम में भारत का प्रतिनिधितिव करेंगी ।

Miss-Earth-India-2023

आपकी जानकारी के लिए बतादे कि इस ब्यूटी पेजेंट में प्रियन सेन 16 फाइनलिस्ट्स में शामिल थीं । जब विजेता का नाम घोषित हुआ तो उन्होंने मिस अर्थ इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। प्रियन सेन अब वियतनाम में, दिसंबर 2023 में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट मिस अर्थ में हिस्सा लेंगी और इसके साथ ही वह भारत का प्रतिनिधित्व भी करेंगी ।

मिस राजस्थान का खिताब भी जीत चुकी हैं प्रियन सेन

Miss Earth India 2023: आपकी जानकारी के लिए बतादे, प्रियन सेन साल 2022 में मिस राजस्थान का खिताब भी जीत चुकी हैं । इसके साथ ही वह मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ मिस इंडिया की भी तैयारी कर रही हैं । राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली प्रियन सेन की मां एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं । प्रियन सेन ने अपनी पढ़ाई करते हुए अपने पैशन पर भी ध्यान दिया है और मिस राजस्थान से लेकर मिस अर्थ तक का सफर तय किया और अब वह इस राह पर दिसंबर 2023 में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट मिस अर्थ में हिस्सा लेंगी और इसके साथ ही वह भारत का प्रतिनिधित्व भी करेंगी ।

यह भी पढेMukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit List 2023: मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की मेरिट लिस्ट हुई जारी, देखे आपका नाम है या नहीं

WhatsApp Group LinkWhatsApp Group Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now
Scroll to Top