Bank of Baroda Recruitment 2023: Acquisition Officers के 500 पदों पर होगी भर्ती, अभी करें आवेदन

Bank of Baroda Recruitment 2023 | Acquisition Officers Bharti | Banking Jobs 2023

WhatsApp Group LinkWhatsApp Channel Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now

Bank of Baroda Recruitment 2023: सभी स्नातक पास युवा जो अभी बेरोजगार है और काम की तलाश मे इधर – उधर भटकते है । उन्हे सूचित कीया जाता है की बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा Acquisition Officers के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कीया गया है । जारी विज्ञापन के अनुसार Acquisition Officers के कुल 500 पदों पर भर्ती की जाएगी । अतः सभी बेरोजगार युवा जो बैंक ऑफ बड़ौदा मे जॉब करना चाहते है, कृपया अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें । इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी नीचे पोस्ट मे साझा की गई है । जिसमे आवेदन कैसे करें, आवेदन शुल्क एवं अन्य विवरण को विस्तार पूर्वक बताया गया है ।

Bank of Baroda Recruitment 2023

Bank of Baroda Recruitment 2023: बेसिक जानकारी

Organization Name Bank of Baroda ( बैंक ऑफ बड़ौदा )
Name of Post Acquisition Officers (अधिग्रहण अधिकारी)
Application Start (आवेदन शुरू ) 22 फरवरी 2023
Application last Date (आवेदन की अंतिम तिथि ) 14 मार्च 2023
Fee Payment Mode Online
No. of Vacancies 500
Job Location All India
Job Roll Contract Basis
Official Website bankofbaroda.in

Bank of Baroda Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

Category Fee Details
Gen/OBC/EWS  600/- रुपए
ST/SC/PWD/Women 100/- रुपए

BOB Acquisition officers: आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 21  वर्ष
अधिकतम आयु: 28 वर्ष
आयु मे छूट  Bank of Baroda Recruitment 2023 के नियमों के अनुसार है, एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें ।

Qualification Details for BOB Acquisition officers 2023

Post Name (पद का नाम) Qualification (योग्यता )
Acquisition Officers (अधिग्रहण अधिकारी) भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री।
Experience (अनुभव) सार्वजनिक बैंकों / निजी बैंकों / विदेशी बैंकों / ब्रोकिंग फर्मों / सुरक्षा फर्मों / संपत्ति प्रबंधन कंपनियों के साथ अधिमानतः 1 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार।

स्थानीय भाषा/क्षेत्र/बाजार/ग्राहकों में प्रवीणता आदि का ज्ञान होना आवश्यक है।

Bank of Baroda Recruitment 2023: कुल पदों का विवरण

Category No of Posts
Gen (जनरल) 203
 OBC (ओबीसी) 135
ST (एसटी) 37
SC (एससी) 75
EWS (ई डब्ल्यू एस) 50
Total 500

Bank of Baroda Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करें

बैंक ऑफ बड़ौदा मे (Acquisition Officers) के पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए आवेदन लिंक पर क्लिक करना है ।

इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा अब आपको यहाँ पोस्ट का चयन करना है और मोबाईल नंबर एवं ईमेल भरना है ।

इसके बाद आपके मोबाईल पर एक ओटीपी आएगा आपको इसे यहाँ भरना है ।

इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी बेसिक जानकारी भरनी है ।

इसके बाद आपको अपनी योग्यता संबंधित जानकारी भरणी है और कार्य अनुभव के बारें मे बताना है  ।

इसके बाद आपको इस भर्ती से संबंधित फीस का भूकतान करना है और इस फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल लेना है ।

BOB Acquisition officers: Selection Process (चयन प्रक्रिया ) 2023

बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में पूरी की जाएगी:-

1 Online test
2 Psychometric test
3 or any other test deemed suitable
4 Group Discussion
5 Interview of candidates.

Bank of Baroda Recruitment 2023: Online Test Details

Name of the Test No. of Questions Maximum Marks
Reasoning 30 30
English Language 20 20
Quantitative Aptitude 30 30
General Knowledge 20 20
Total 100 100 
Duration Version 90 Minutes

Bank of Baroda Recruitment 2023: Some Important links

Apply Online Click here
Notification Click here
Official Website Click here

WhatsApp Group LinkWhatsApp Group Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now
Scroll to Top