Paris Olympics 2024: जानें पेरिस ओलंपिक मे किसने जीते सबसे ज़्यादा मेडल और भारत किस नंबर पर रहा

Paris Olympics 2024 | Paris Olympics 2024 Medal | पेरिस ओलंपिक 2024 समाप्त

WhatsApp Group LinkWhatsApp Channel Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now

Paris Olympics 2024 Medal by India: प्रिय साथियों पेरिस ओलंपिक 2024 समाप्त हो गया है और इस बार भारत ने कुल 06 मेडल अपने नाम किए है । आपकी जानकारी के लिए बतादे, इस बार भारत गोल्ड मेडल अपने खाते मे नहीं कर सका है, इसके साथ ही भारत ने कुल 6 मेडल अपने नाम किए है जिनमे 5 ब्रॉन्ज और 01 सिल्वर मेडल सामील है । ये मेडल भारत ने एथलेटिक्स (01), हॉकी (01), निशानेबाजी (03) और कुश्ती (01) मे जीते है ।

Paris Olympics 2024 Medal

आपकी जानकारी के लिए बतादे, इस बार नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता  (Men’s Javelin Throw) 01 सिल्वर मेडल जीता है, इस बार पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल पाकिस्तान के खाते मे गया है । जानकारी के आधार पर बात करें तो इस बार पाकिस्तान ने केवल एक मेडल जीता है वो है गोल्ड मेडल इसके अतिरिक्त पाकिस्तान और कोई मेडल अपने नाम नहीं कर सका है ।

सबसे ज़्यादा मेडल युनाइटेड स्टेट्स (United States of America) ने जीते

इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 मे सबसे ज्यादा मेडल USA ने जीते है,  जानकारी के अनुसार यूनाइटेड स्टेट्स ने कुल 126 मेडल जीते है जिनमे 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल सामील है । इसके साथ ही चीन दूसरे नंबर पर एवं जापान तीसरे नंबर पर रहा है । पेरिस ओलंपिक 2024 मे चीन ने 91 और 45 मेडल जीते है । इस बार चीन ने 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए है । इसके साथ ही तीसरे नंबर पर आने वाले जापान ने 20 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए है ।

मेडल टेबल लिस्ट मे 71वें पायदान पर रहा भारत

आपकी जानकारी के लिए बतादे, ओलंपिक गेम मे सभी देश जो ओलंपिक गेम्स मे प्रतिभाग करते है, उन्हे मेडल जीतने के हिसाब से एक रेंक दी जाती है, इस रेंक के हिसाब से भारत 06 मेडल के साथ 71वे स्थान पर है, इस सूची मे यूनाइटेड स्टेट्स पहले नंबर पर, चीन दूसरे नंबर पर, जापान तीसरे नंबर पर और ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर रहा है । इसके अतिरिक्त यहाँ नीचे लिस्ट दी गई है जिसमे विश्व के टॉप 10 देशों के नाम दिए गए है;

रैंक देश का नाम  कुल पदक 
1 United States of America 126
2 People’s Republic of China 91
3 Japan 45
4 Australia 53
5 France 64
6 Netherlands 34
7 Great Britain 65
8 Republic of Korea 32
9 Italy 40
10 Germany 33

Conclusion: प्रिय साथियों इस पोस्ट मे हमने आप सभी के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 मेडल लिस्ट के बारें मे चर्चा की है । यह पोस्ट आपके लिए कितनी उपयोगी साबित हुई है, हमे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए ।

WhatsApp Group LinkWhatsApp Group Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now
Scroll to Top