Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023: राजस्थान महंगाई राहत कैंप, यहां देखें संपूर्ण जानकारी

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 | राजस्थान में महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक चलेगा | यहां देखें राजस्थान में महंगाई राहत कैंप की  संपूर्ण जानकारी

WhatsApp Group LinkWhatsApp Channel Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023: राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान महंगाई राहत कैंप की शुरुआत 24 अप्रैल 2023 से की जा चुकी है। यह महंगाई राहत कैंप 30 जून 2023 तक जारी रहेगा । इस कैम्प के माध्यम से राजस्थान के निवासी राजस्थान की मुख्य योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। राजस्थान सरकार द्वारा जारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए राजस्थान के नागरिकों को राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 मे अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिससे की वह योजनाओं का सीधा लाभ ले सकते हैं। Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 के दौरान राजस्थान की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। अतः सभी जरूरतमंद नागरिक अपनी योग्यता एवं पात्रता के अनुसार रजिस्ट्रेशन करवाकर लाभ ले सकते हैं।

Rajasthan-Mehngai-Rahat-Camp-2023

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 | राजस्थान महंगाई राहत कैंप क्या है

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023: राजस्थान महंगाई राहत कैंप राजस्थान सरकार द्वारा की गई एक पहल है, जिसके माध्यम से राजस्थान के गरीब एवं जरुरतमन्द नागरिकों को महंगाई से संबंधित  लाभ प्राप्त करवाया जाएगा । राजस्थान सरकार द्वारा हर वर्ष नई नई योजनाए चलाई जाती है, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण आम जन इन योजनाओ का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते है । राजस्थान महंगाई राहत कैंप के माध्यम से राजस्थान के सभी जरुरतमन्द नागरिकों को इन योजनों के संबंध मे जागरूक किया जाएगा । जिससे वह विभिन्न जारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते । इसके लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्रत्येक शिविर मे महंगाई राहत कैंप के विशेष काउन्टर लगाए जायेंगे।

यह भी पढे: Pradhan Mantri (PM) Yuva Rojgar Yojana 2023: अब करें अपने रोजगार की शुरुआत, पीएम रोजगार योजना के साथ

राजस्थान मे कुल 2700 के लगभग कैम्प लगाए जाएंगे । यह कैम्प राजस्थान के प्रत्येक जिले मे आयोजित होंगे, जिनका लाभ आम नागरिक ले सकेगें । इन कैम्पों का लाभ ग्रामीण स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत मे तथा शहरी स्तर पर प्रत्येक नगर पालिका स्तर पर लिया जा सकता है । राजस्थान सरकार द्वारा इस कैम्प मे कुल 10 योजनाओ को समिलित किया गया । इन योजनाओ की सूची नीचे दी गई है ।

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 | राजस्थान महंगाई राहत कैंप मे सम्मिलित योजनाओ की सूची

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023: राजस्थान महंगाई राहत कैंप मे मुख्य रूप से राजस्थान सरकार द्वारा कुल 10 योजनाओ को समिलित किया गया । इन योजनाओ की सूची नीचे दी गई है।

  • मुख्यमंत्री नि: शुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओ को 100 यूनिट प्रति माह फ्री )
  • मुख्यमंत्री नि: शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ( न्यूनतम 1,000 रुपये प्रतिमाह )
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना
  • एल पी जी सब्सिडी योजना
  • मनरेगा – महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
  • मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना
  • मुख्यमंत्री नि: शुल्क बिजली योजना ( कृषि उपभोक्ताओ को 2,000 यूनिट प्रतिमाह फ्री )

Rajasthan Mehngai Rahat Camp Registration 2023 | राजस्थान महंगाई राहत कैंप मे सम्मिलित योजनों के रजिस्ट्रैशन के लिए आवश्यक दस्तावेजो की सूची

योजना का नाम आवश्यक दस्तावेज कैम्प स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही
एल पी जी सब्सिडी योजना गैस कनेक्शन नंबर और एजेंसी का नाम रजिस्ट्रैशन व मुख्य मंत्री गारंटी कार्ड वितरण
मुख्यमंत्री नि: शुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओ को 100 यूनिट प्रति माह फ्री ) बिल पर अंकित नंबर (कनेक्शन नंबर) रजिस्ट्रैशन व मुख्य मंत्री गारंटी कार्ड वितरण
मुख्यमंत्री नि: शुल्क बिजली योजना ( कृषि उपभोक्ताओ को 2,000 यूनिट प्रतिमाह फ्री ) बिल पर अंकित नंबर (कनेक्शन नंबर) रजिस्ट्रैशन व मुख्य मंत्री गारंटी कार्ड वितरण
मुख्यमंत्री नि: शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना जन आधार नंबर रजिस्ट्रैशन व फूड पैकेट कार्ड वितरण
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना जन आधार नंबर रजिस्ट्रैशन व पावती कार्ड वितरण
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना जन आधार नंबर रजिस्ट्रैशन व जॉब कार्ड वितरण
मनरेगा – महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना जॉब कार्ड नंबर रजिस्ट्रैशन व जॉब कार्ड वितरण
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ( न्यूनतम 1,000 रुपये प्रतिमाह ) जन आधार नंबर रजिस्ट्रैशन व Revised PPO Order वितरण
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जन आधार नंबर रजिस्ट्रैशन एवं नवीन policy kit वितरण
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना जन आधार नंबर रजिस्ट्रैशन एवं नवीन policy kit वितरण

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023: विभिन्न जिलों मे आयोजित कैम्प की सूची

District-List

District-List-2

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023: से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दु

  • कैम्पो मे रेजिस्ट्रैशन बिल्कुल निशुल्क होगा ।
  • कैम्प के दौरान परिवार के जन आधार कार्ड मे सम्मिलित कोई भी व्यक्ति उपस्थित होकर पात्रता अनूसार निर्धारित योजना के अंतर्गत रेजिस्ट्रैशन करवा सकता है ।
  • रेजिस्ट्रैशन कीए जाने पर लाभार्थी को इसकी सूचना sms द्वारा की जाएगी ।
  • कैम्पो का समय सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से 06 बजे का रहेगा ।
  • इसके अतिरिक्त जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर (181) पर कल कर सकते है ।
  • इसके अतिरिक्त आप इसकी official website भी visit कर सकते है, जिसका लिंक नीचे दिया है

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023: योजनाओ की Starting date

एल पी जी सब्सिडी योजना 24 अप्रैल 2023
मुख्यमंत्री नि: शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 01 मई 2023
मुख्यमंत्री नि: शुल्क बिजली योजना ( कृषि उपभोक्ताओ को 2,000 यूनिट प्रतिमाह फ्री ) 01 जून 2023
मुख्यमंत्री नि: शुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओ को 100 यूनिट प्रति माह फ्री ) 01 जुलाई 2023
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ( न्यूनतम 1,000 रुपये प्रतिमाह ) 01 जून 2023
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 24 अप्रैल 2023
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना 24 अप्रैल 2023

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023: Important Links

Starting Date 24 April 2023
Last Date 30 June 2023
Notification PDF Link Click here 
Official website Click here
More Updates Click here 

यह भी देखेPiru Singh Shekhawat Biography in Hindi | पीरू सिंह शेखावत की जीवनी

WhatsApp Group LinkWhatsApp Group Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now
Scroll to Top