SSC GD Constable Recruitment 2024: Latest Job Opportunity for 10th Pass Candidates

SSC GD Constable Recruitment 2024 | SSC GD Constable CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination 2025 | Apply Online Form

WhatsApp Group LinkWhatsApp Channel Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now

SSC GD Constable Recruitment 2024: SSC GD Constable CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination 2025 का इंतजार कर रहे भारतीय उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की Staff Selection Commission (SSC) के द्वारा भर्ती का विज्ञापन दिनांक 05 सितमबर को जारी कर दिया गया है । Commission द्वारा जारी विज्ञापन के आधार पर BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF and NCB के लगभग 39,481 पदों पर महिला एवं पुरुषों की भर्ती की जाएगी । अतः सभी इच्छुक अभ्यार्थी दिनांक 05/09/2024 से 14/10/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती पात्रता, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए SSC GD कांस्टेबल 2024 पोस्ट अधिसूचना जरुर पढ़ें।

SSC GD Constable Recruitment 2024

SSC GD Constable 2024-25: Overveiw

Commission Name Staff Selection Commission (SSC)
Name of Exam Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs) and SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles, and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination-2025
No of Total Vacancy 39,481 (Male 35612 & Female 3869)
Online Registration Date 05 September to 14 October 2024
Job Category Government Job
Job Location Across India
Mode of Application Online
Official website https://ssc.gov.in/

SSC GD 2024-25 Important Dates

SSC GD Constable CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों आप सभी की सुवधा के लिए यहाँ SSC GD 2024-25 Important Dates दी गई है, जो आपको Application Last Date, Fee Payment, Correction और Exam Date आदि के बारें मे जानकारी देगी ।

Online Application Form Start Date 05/09/2024 – 14/10/2024
Last Date 14/10/2024
Fee Payment Date 15/10/2024
Form Correction Date 05/11/2024 – 07/11/2024
Computer Based Examination (CBE) January – February 2025
Join us for Latest updates Join Now

SSC GD Constable 2024 Online Application Fee

SSC GD 2024 Online Application Fee से संबंधित जानकारी यहाँ दी गई है, जो आपको आपकी केटेगरी के आधार पर फीस भुगतान के बारें मे जानकारी प्रदान करेगी । इस फॉर्म के आवेदन हेतु General / OBC / EWS  केटेगरी के उम्मीदवारों को 100/- रुपये का भुगतान करना है, इसके अलावा सभी वर्ग की महिला अभ्यार्थी और SC/ST/PwD/ESM candidates को शुल्क मे छूट प्रदान की गई है.

SSC GD 2024 Online Application Fee
Category Application fee
Gen/OBC/EWS 100-
Female Candidates Nill/-
SC/ST/PwD/ESM candidates Nill/-

SSC GD Constable Recruitment 2024 Vacancy Details

प्रिय उम्मीदवारों SSC GD Constable Total Vacancy हाल ही के जारी विज्ञापन अनुसार 39,481 दी गई है, जिनमे विभिन्न फोर्स जैसे: BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF and NCB मे पुरुष एवं महिला अभ्यार्थी के आधार पर बटवारा किया गया है । इस प्रकार पुरुष अभ्यार्थीयो के लिए 35,612 एवं महिला अभ्यार्थीयो के लिए 3869 पद जारी किए गए है । अपनी अपनी केटेगरी के हिसाब से देखने के लिए आप नीचे दी गई टेबल का अनुसरण कर सकते है;

SSC GD Constable Recruitment 2024

SSC GD Constable 2024-25 Eligibility Criteria

किसी भी Sarkari Exam की परीक्षा देने के लिए आवेदक अभ्यार्थीयो के लिए भर्ती बोर्ड द्वारा Eligibility Criteria निश्चित किया जाता है, वे सभी अभ्यार्थी जो इस Eligibility Criteria के हिसाब से योग्य होते है वे ही फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते है । यहाँ भी SSC द्वारा SSC GD 2024 – 25 के लिए Eligibility Criteria निर्धारित कीया है, जो इस प्रकार है;

SSC GD Constable Educational Qualifications

SSC GD Constable CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination 2025 के लिए आवेदन हेतु आवेदक अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।

SSC GD Constable Age Limit (as on 01/01/2025)

SSC GD Constable 2024 भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए । अर्थात उम्मीदवारों का जन्म 02-01-2002 से पहले और 01-01-2007 के बाद नहीं होना चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाती है, जिसे आप नीचे देख सकते है;

Category  Age Relaxation
SC/ST 05 Year
OBC 03 Year
Ex – Servicemen 3 years after deduction of the military service rendered from the actual age as on the date of reckoning.
Children and dependent of victims KILLED in the 1984 riots OR communal riots of 2002 in Gujarat (Gen/EWS) 05 Year
Children and dependents of victims killed in the 1984 riots or communal riots of 2002 in Gujarat (OBC) 08 Year
Children and dependents of victims killed in the 1984 riots or communal riots of 2002 in Gujarat (SC/ST) 10 Year

How to Apply for the SSC GD 2024 Exam?

वे सभी उम्मीदवार ध्यान दे जो SSC GD Constable CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination 2025 के लिए आवेदन करना चाहते है, आप सभी को आवेदन करने के लिए Staff Selection Commission (SSC) की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है, यदि आपने पहले कभी SSC के किसी भी Exam के लिए आवेदन नहीं किया है तो आपको सबसे पहले One Time Registration (OTR) करना है ।

  • अब सबसे पहले आपको Registration Number and Password की मदद से login करना है
  • इसके बाद आपको Live Examinations मे SSC GD वाले Option मे Apply बटन पर क्लिक करना है
  • अब आपको फॉर्म से भरने से पहले सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना है
  • इसके बाद आपको Fill Form बटन पर क्लिक करना है, अब आपकी Personal Details आपके सामने होगी ।
  • अब आपको Next पर क्लिक करना है और Education Details भरनी है, इसके बाद आपको save & Next पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको कुछ बेसिक डिटेल्स चेक करनी है और दस्तावेज अपलोड करने है ।
  • इसके बाद आपको फीस का भुगतान करना है, यदि आप छूट प्राप्त नहीं करते है, भुगतान आप Online Mode मे कर सकते है ।
  • इसके बाद आप इस फॉर्म का प्रिन्टआउट निकाल कर रखना है ।

SSC GD Constable 2024 Selection Process

सभी आवेदकों ssc gd मे सिलेक्शन के लिए कई stage से गुजरना होता है, इन सभी stage मे उत्तीर्ण आवेदक ही अंतिम सिलेक्शन ले सकते ह

  • Stage 1- Written examination (Computer Based)
  • Stage 2- Physical Efficiency Test (PET)
  • Stage 3- Physical Standard Test (PST)
  • Stage 4- Medical Test

मेडिकल टेस्ट के बाद, चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा।

Physical Efficiency Test (PET)

अभ्यर्थियों को निम्नलिखित समय सीमा के भीतर दौड़ उत्तीर्ण करनी होगी: –

Male Female Remarks
5 Kms in 24 Minutes 1.6 Kms in 24 Minutes For candidates other than those belonging to the Ladakh Region.
1.6 Kms in 07 Minutes 800 meters in 5 Minutes For candidates of Ladakh Region.

Physical Standard Test (PST)

पदों के लिए शारीरिक मानक निम्नानुसार हैं: –

Height:

  • Male: 170 cms
  • Female: 157 cms

कुछ श्रेणियों के उम्मीदवारों को ऊपर बताई गई ऊंचाई में छूट दी गई है। ऐसे उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई के मानक इस प्रकार हैं: यहाँ देखे 

Chest:

पुरुष उम्मीदवारों के पास Chest माप के निम्नलिखित मानक होने चाहिए:

  • Un-expanded: 80 cms
  • Minimum expansion: 5 cms

कुछ श्रेणियों के उम्मीदवारों को छाती माप में छूट दी जाती है। ऐसे उम्मीदवारों के लिए छाती माप के शिथिल मानक इस प्रकार हैं: यहाँ देखे 

Weight:

चिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और आयु के अनुपात में होगा।

SSC GD Constable Recruitment Important Links

Apply Link Click here 
Official Notification  Click here
Official Website  Click here
WhatsApp Group LinkWhatsApp Group Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now
Scroll to Top