ईसा पूर्व एवं ईसवी मे क्या अंतर है – What is the difference between BC and AD in hindi

WhatsApp Group LinkWhatsApp Channel Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now

Difference between BC and AD in hindi: आपने किताबें पढ़ते समय इतिहास को बताने के लिए ईस्वी और ईसा पूर्व जैसे शब्दों का प्रयोग होते हुए देखा होगा । लेकिन, क्या आप जानते है, ईस्वी और ईसा पूर्व का मतलब क्या होता, इसकी फुल फॉर्म ( full form of AD Or BC) क्या हैं। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको ईस्वी और ईसा पूर्व का मतलब तथा  इन दोनों के बीच अंतर को बताएंगे। इस विषय मे अधिक जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

वर्तमान मे प्रचलित ग्रेगोरियन कैलेंडर ( ईसाई कैलेंडर / जूलियन कैलेंडर ) ईसाई धर्मगुरु ईसा मसीह के जन्म वर्ष पर आधारित है । ईसा मसीह के जन्म के पहले के समय को ईसा पूर्व B.C. (Before the birth of jesus Christ) कहा जाता है । ईसा पूर्व मे वर्षों की गिनती उलटी दिशा मे होती है । ex:- जैसे महात्मा बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व मे एवं मृत्यु 483 ईसा पूर्व मे हुआ । यानि ईसा मसीह के जन्म के 563 वर्ष पूर्व महात्मा बुद्ध का जन्म एवं 483 वर्ष पूर्व मृत्यु हुई । अतः ईसा मसीह के जन्म के पूर्व की सभी तिथियाँ ई. पू. (ईसा से पहले) के रूप में जानी जाती हैं ।  ई. पू. को अंग्रेजी में Before Christ या B.C. या BCE कहा जाता है ।

difference between BC and AD in hindi

Difference between BC and AD in hindi: ईसा मसीह की जन्म तिथि से प्रारंभ हुआ सन्, ईसवी सन् कहलाता है, इसके लिए संक्षेप मे ई. लिखा जाता है । ई को लैटिन भाषा के शब्द AD मे भी लिखा जाता है । A.D. (Anno Domini) जिसका शाब्दिक अर्थ होता है in the year of lord Jesus Christ। ईसवी मे वर्षों की गिनती ईसा मसीह ईसा मसीह की जन्म तिथि से आरंभ होती है । ex:- जैसे क्रिस्टोफ़ सेलारियस (Christoph cellarius) का जन्म 1638 (AD) ईसवी मे एवं मृत्यु 1707 (AD) ईसवी मे हुआ। यानि ईसा मसीह के जन्म के 1638 वर्ष बाद क्रिस्टोफ़ सेलारियस (Christoph cellarius) का जन्म एवं 1707 वर्ष बाद मृत्यु हुई । अतः ईसा मसीह के जन्म के बाद की सभी तिथियाँ ईसवी (ईसा के जन्म से बाद तक) के रूप में जानी जाती हैं । ईसवी को अंग्रेजी में Anno Domini या A.D. या CE कहा जाता है ।

ईसा पूर्व एवं ईसवी मे क्या अंतर है – What is the difference between BC and AD in hindi

BC (ईसा पूर्व) AD (ईसवी)
BC का फुल फॉर्म Before Christ होता है जबकि AD का फुल फॉर्म Anno Domini होता है
BC का मतलब ईसा मसीह के जन्म के पहले की तारीख से है जबकि AD का मतलब ईसा मसीह के जन्म के बाद की तारीख से है
BC को दूसरे नाम BCE (Before Common Era) से भी लिखा जाता है जबकि AD को दूसरे नाम CE (Common Era) से भी लिखा जाता है
Ex:- जैसे महात्मा बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व मे एवं मृत्यु 483 ईसा पूर्व मे हुआ। यानि ईसा मसीह के जन्म के 563 वर्ष पूर्व महात्मा बुद्ध का जन्म एवं 483 वर्ष पूर्व मृत्यु हुई । Ex:- जैसे क्रिस्टोफ़ सेलारियस (Christoph cellarius) का जन्म 1638 (AD) ईसवी मे एवं मृत्यु 1707 (AD) ईसवी मे हुआ। यानि ईसा मसीह के जन्म के 1638 वर्ष बाद क्रिस्टोफ़ सेलारियस (Christoph cellarius) का जन्म एवं 1707 वर्ष बाद मृत्यु हुई ।

यह भी पढे: आभानेरी महोत्सव (Abhaneri Festival) : क्यों मनाया जाता है, क्या है इसका महत्व

कभी-कभी ए.डी. की जगह सी.ई. तथा बी.सी. की जगह बी.सी.ई. का प्रयोग होता है। सी.ई. अक्षरों का प्रयोग ‘कॉमन एरा’ तथा बी.सी.ई. का ‘बिफ़ोर कॉमन एरा’ के लिए होता है। हम इन शब्दों का प्रयोग इसलिए करते हैं क्योंकि विश्‍व के अधिकांश देशों में अब इस कैलेंडर का प्रयोग सामान्य हो गया। भारत में तिथियों के इस रूप का प्रयोग लगभग दो सौ वर्ष पूर्व आरंभ हुआ था।

कभी-कभी अंग्रेज़ी के बी.पी. अक्षरों का प्रयोग होता है जिसका तात्पर्य ‘Before present’ (वर्तमान से पहले) है।

WhatsApp Group LinkWhatsApp Group Join Now
Telegram GroupTelegram Group Join Now
Scroll to Top